Home Rajasthan Jaipur वेलेंटाइन डे मंगलवार को, उपहारों से सजे बाजार

वेलेंटाइन डे मंगलवार को, उपहारों से सजे बाजार

0
वेलेंटाइन डे मंगलवार को, उपहारों से सजे बाजार

kojhbnजयपुर। प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले वेलेंटाइन डे 14 फरवरी मनाने की राजधानी जयपुर, जोधपुर समेत प्रदेश भर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में इससे जुड़े उपहारों आदि की मांग बढ़ गई है। हालांकि सोशल मीडिया का चलन बढ़ने से कार्ड आदि की बिक्री पहले से कम हो गई है।

दुकानदारों ने वेलेंटाइन डे के लिए टेडी बियर, बुके आदि प्रेम के प्रतीक कई तरह के गिफ्ट बिक्री के लिए मंगाए हैं। वैलेंटाइन डे पर शुभकामनाएं देने के लिए अब कार्ड से अधिक ऑनलाइन संदेशों का चलन बढ़ा है।

प्रेम के इजहार का अवसर माने जाने वाले नवदपंती व वैवाहिक सूत्र में बंधने जा रहे युगल में इसके प्रति विशेष आकर्षण देखा जा रहा है। वेलेंटाइन वीक में मार्केट में नए-नए गिफ्ट आए हैं।

इनमें मुख्य रूप से क्रिस्टन गोल्डन रोज, रिकॉर्डिंग रोज, क्रिस्टल स्वॉल कपल, रेडियम घोड़ा बग्गी, कपल किचन, ब्लास्ट कार्ड, लीप चॉकलेट, टेडी वीथ मग हार्ट, आई लव यू चॉकलेट सहित कई तरह के गिफ्ट बिक रहे हैं।

कार्ड, कॉफी मग या फोटो फ्रेम आदि के माध्यम से लोग अपनी भावनाओं का इजहार करना चाह रहे हैं। इसके लिए मार्केट में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट तैयार करवा रहे हैं। इसमें अपना नाम लिखवा कर यादगार बना रहे हैं।

मार्केट में गिफ्ट आइटम की दुकान पर हैंडमेड बॉक्स कार्ड आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह कार्ड मार्केट में नया आया है। इसमें कार्ड के कई फोल्डर हैं। इसमें अपना पसंदीदा गिफ्ट पैक करवा कर भी दे सकते हैं। इसकी बिक्री ज्यादा हो रही है।

इधर कुछ संगठनों के वेलेंटाइन डे के विरोध को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी सतर्कता बरत रहे है। शहर के कई मॉल्स और गार्डन्स में अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए गए है।