Home Breaking सरकार ने माना, क्रूड आॅयल का दाम घटता गया, टैक्स बढाते गए

सरकार ने माना, क्रूड आॅयल का दाम घटता गया, टैक्स बढाते गए

0
सरकार ने माना, क्रूड आॅयल का दाम घटता गया, टैक्स बढाते गए

vidhansabha
जयपुर। विधानसभा में सोमवार को सरकार ने माना कि क्रूड के दाम घटने के साथ-साथ टैक्स बढा, जिससे क्रूड के दाम की कमी के अनुपात में बाजार में डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी नहीं हो पाई। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल में नवलगढ के विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा के सवाल के जवाब में यह बात वित्त मंत्री ने कही।
वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि वर्तमान में प्रदेश में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत तथा डीजल पर 22 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है। वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 29 जून, 2011 को सरकार ने डीजल पर 54 पैसे प्रतिलीटर टैक्स की छूट प्रदान की थी। जिसे सरकार ने वर्ष 2014 में एक अगस्त, 30 अगस्त, 30 सितम्बर व 18 अक्टूबर को दस-दस पैसे तथा 31 अक्टूबर को 14 पैसे वैट बढाकर समाप्त कर दिया।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने 18 दिसम्बर, 2014 को डीजल व पेट्रोल पर चार प्रतिशत वैट बढाकर क्रमश: 18 से 22 प्रतिशत तथा तथा 26 से 30  प्रतिशत कर दिया था। वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि पडोसी राज्यों से डीजल और पेट्रोल पर राजस्थान में वेट ज्यादा होने से इनकी बिक्री पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडा है।