Home Latest news झटपट बनाए टेस्टी ग्रीन करी

झटपट बनाए टेस्टी ग्रीन करी

0
झटपट बनाए टेस्टी ग्रीन करी
vegetable green kari recipe in hindi

vegetable green kari recipe in hindi

ग्रीन करी हमारे सेहत के फायदेमंद होने के साथ साथ स्वादिष्ट भी होती हैं आईये जानते हैं इसकी विधि

गर्मियों में बनाए कच्चे आम की चटनी

सामग्री :
120 ग्राम ग्रीन करी पेस्ट, 2 कप कोकोनट मिल्क, 1/4 कप फिश सॉस या लाइट सोया सॉस, 2 टेबल स्पून चीनी, 60 ग्राम थाई एगप्लांट, 1/2 कप कोकोनट क्रीम, 6 कैफिर नीबू की पत्तियां, 1/4 कप स्वीट बेसिल लीव्स (थाई बेसिल), 60 ग्राम बेबीकॉर्न, 60 ग्राम कॉलीफ्लॉर, 60 ग्राम मशरूम, 30 ग्राम प्याज।

यह हैं 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन, देखें वीडियो

विधि :
1. एक बड़े आकार के सॉस पैन में कोकोनट मिल्क और ग्रीन करी पेस्ट उड़ेल दें और उबालने के लिए गर्म करें।
2. फिर सब्जियां, फिश सॉस या लाइट सोया सॉस और चीनी डालें।
3. पांच मिनट तक पकाएं।
4. कोकोनट क्रीम डालें और अच्छी तरह चलाएं।
5. नीबू की पत्तियां और बेसिल लीव्स मिलाएं।
6. सर्विग बोल में डालकर गर्म-गर्म सर्व करें।
नोट: अगर आप वेजिटेबल रेड करी खाना पसंद करती हैं तो ग्रीन करी पेस्ट की जगह रेड करी पेस्ट बाजार से खरीदकर इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों के बनाने की विधि और तरीका एक ही है।

जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी S9, जाने क्या-क्या हो सकते हैं फीचर्स

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE