Home Rajasthan Ajmer वाहन मुक्त शनिवार : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी भी अभियान से जुडे

वाहन मुक्त शनिवार : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी भी अभियान से जुडे

0
वाहन मुक्त शनिवार : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी भी अभियान से जुडे
vehicle free saturday campaign by apna ajmer at rajasthan education board
vehicle free saturday campaign by apna ajmer at rajasthan education board
vehicle free saturday campaign by apna ajmer at rajasthan education board

अजमेर। अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार अभियान के दूसरे माह में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के राजीव गांधी सभागार में शनिवार दोपहर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में बोर्ड कार्मिकों और अधिकारियों के साथ अजमेर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वार्तालाप एवं बढते वायु प्रदुषण को रोकने के सुझावों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर बोर्ड चैयरमेन बीएल चौधरी ने झण्डी दिखाकर सांकेतिक साइकिल रैली का शुभारम्भ किया। रैली में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, वित्तिय सलाहकार आनन्द आशुतोष, ओ.एस.डी. प्रिया भार्गव, उपनिदेशक कमल गर्ग, पीआरओ राजेन्द्र गुप्ता, मंत्रालय स्टाफ क्लब के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, राजीव गुप्ता, अध्यक्ष सहायक कर्मचारी क्लब सहित कर्मचारी, अधिकारियों आदि अपना अजमेर के पर्यावरण मित्र साईकल रैली में शामिल हुए।

वाहन मुक्त शनिवार संबंधी खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि 25 साल बाद साईकल चलाकर बचपन याद आ गया। हमें इस भाग दौड़ की जिन्दगी में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने तथा प्रदूषण मुक्ति के लिए वाहन मुक्त शनिवार का संकल्प लेकर पर्यावरण मित्र बनना चाहिए।

बोर्ड अध्यक्ष बी.एल. चौधरी ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपना अजमेर अच्छा कार्य कर रहा है। हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण सुरक्षा हेतु कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।

vehicle free saturday campaign by apna ajmer at rajasthan education board
vehicle free saturday campaign by apna ajmer at rajasthan education board

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि किसी भी एक व्यक्ति का जुड़ना हजार व्यक्तियों के जुड़ने के बराबर है। प्रदूषण मुक्ति के लिए अपना अजमेर छोटे-छोटे अणुवृत कराकर संकल्प करा रहा है और संकल्प के लिए कई विकल्प खुले है।

हमें बच्चों को प्रयोग दिखाकर व्यवहार में पर्यावरण के बारे में समझाना होगा। यदि आपका एक लीटर डीजल बचता है तो आपका उपकार प्रकृति, जीव-जन्तु व स्वंय के ऊपर होगा।

इस अवसर पर सूत्रधार कंवल प्रकाश ने कहा कि अपना अजमेर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक शनिवार वाहन मुक्त शनिवार पर व्यक्तियों को पर्यावरण मित्र बना रही है। बोर्ड में पर्यावरण ईकाई संयोजक दातारसिंह को बनाया गया जो बोर्ड कर्मचारियों और अधिकारियेां को पर्यावरण मित्र बनाने का कार्य देखेंगे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंत्रालय स्टाफ क्लब के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने स्वागत भाषण दिया। अंत में धन्यवाद उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने दिया। मंच संचालन उमेश चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर सम्पर्क प्रमुख विनित लोहिया, विनिता जैमन, ललित नानकराम, महेश लखन, उत्तमगुरबक्षानी, नरेन्द्र सिंह राठौड़, शिखा शर्मा आदि उपस्थित थे।