Home Latest news वेनेजुएला में हिंसा में मारे गए लोगों के सम्मान में विपक्ष ने निकाला मार्च

वेनेजुएला में हिंसा में मारे गए लोगों के सम्मान में विपक्ष ने निकाला मार्च

0
वेनेजुएला में हिंसा में मारे गए लोगों के सम्मान में विपक्ष ने निकाला मार्च
Venezuela Opposition march to honor those killed in violence
Venezuela Opposition march to honor those killed in violence
Venezuela Opposition march to honor those killed in violence

काराकास। दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला में विपक्ष ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में कल एक शांति मार्च निकाला। आर्थिक संकट से जूझ रहे वेनेजुएला में राजनीतिक अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रही है।

वेनेजुएला में इस महीने हुए प्रदर्शन में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष इन मौतों के लिए सुरक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदार बता रहा है।

विपक्ष के इस शांति मार्च में हजारों की संख्या में लोगों ने सफेद शर्ट पहनकर मुख्यालय तक मार्च निकाला। जुलूस में शामिल 60 वर्षीय लोमिरा बैरियस ने कहा, हम स्वतंत्र चुनाव चाहते हैं, हम इस भ्रष्ट सरकार से छुटकारा चाहते हैं। अभी लोग लडऩे के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने (सरकार) ने एक तानाशाही की घोषणा की है और हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते।

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों ने काराकास और अन्य शहरों में अब तक कई मार्च निकाले हैं और देश में लोकतंत्र को बर्बाद करने तथा तेल-समृद्ध अर्थव्यवस्था को अराजकता में डाल देने के लिए मादुरो की निंदा की है। प्रदर्शनकारी देश में नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं।