Home Entertainment Bollywood वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने निमोनिया का इलाज कराया

वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने निमोनिया का इलाज कराया

0
वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने निमोनिया का इलाज कराया
Veteran actor Dilip Kumar recuperating from pneumonia
Veteran actor Dilip Kumar recuperating from pneumonia
Veteran actor Dilip Kumar recuperating from pneumonia

मुंबई। वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने निमोनिया का इलाज कराया है। सोमवार को वह 95 वर्ष के हो जाएंगे। इस बीमारी से वह पिछले कुछ समय से पीड़ित थे, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

दिलीप कुमार के परिवार के एक करीबी फैसल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि दिलीप साहब अब बहुत बेहतर हैं, उन्होंने निमोनिया का इलाज कराया है। अल्लाह का शुक्र है।

इसके बाद फारूकी ने एक पोस्ट में उनकी फोटो भी साझा की, जिसमें दिलीप कुमार बहुत कमजोर नजर आ रहे थे। फारूकी ने लिखा कि जब मैंने उनसे कहा कि उनके लिए हर दिन लाखों दुआएं, तब वह मुस्कराए।

महान अभिनेता को इस वर्ष अगस्त में शरीर में पानी की कमी और मूत्रमार्ग में संक्रमण के कारण यहां के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ और वह स्वस्थ होकर घर लौटे।

परिवार के एक करीबी सूत्र के मुताबिक दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो लगातार उनके साथ हैं और उनकी देखभाल कर रही हैं।