Home Breaking Video : स्कूल प्राचार्या को धमकाते पंजाब के मंत्री का वीडियो वायरल

Video : स्कूल प्राचार्या को धमकाते पंजाब के मंत्री का वीडियो वायरल

0
Video : स्कूल प्राचार्या को धमकाते पंजाब के मंत्री का वीडियो वायरल
viral video, Punjab ministers threatens to suspend School Principal over name on inauguration
viral video, Punjab ministers threatens to suspend School Principal over name on inauguration
viral video, Punjab ministers threatens to suspend School Principal over name on inauguration

चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत उस समय विवाद में फंस गये जब नाभा में एक सरकारी स्कूल की प्राचार्य को धमकाने का उनका वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में साधु सिंह को सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य को मीडिया के सामने निलंबित किये जाने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ‘क्या मैं आपको फौरन हटा दूं।


मंत्री कथित तौर पर एक कार्यक्रम के अतिथियों की सूची में अपना नाम तीसरे नंबर पर देखकर नाराज हो गए थे। जब प्राचार्या निशि जलोटा ने कहा कि उनकी गलती नहीं है तो मंत्री ने कहा, ‘तो किसकी गलती है। आप मुझे यह दिखा रही हैं। आपको पता नहीं है कि मुख्य अतिथि कौन है।

अतिथियों की सूची में स्कूल के निर्माण में आर्थिक मदद देने वाले दो लोगों के नाम मंत्री से पहले लिखे थे। साधु सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। हालांकि मंत्री ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया।

जब उनसे प्राचार्या को कथित तौर पर धमकाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं कहा। बाद में उन्होंने स्कूल के एक हिस्से के निर्माण में धन खर्च करने में अनियमितताओं का संदेह जताया।