Home Sports Cricket एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने के करीब कोहली

एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने के करीब कोहली

0
एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने के करीब कोहली
virat Kohli close to 1,000 runs in a calendar year
virat Kohli close to 1,000 runs in a calendar year
virat Kohli close to 1,000 runs in a calendar year

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने के दहलीज पर पहुंच गए हैं।

विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 248 रन बनाए और वर्ष 2016 में उनके रनों की संख्या 897 पहुंच गई है।

भारतीय टेस्ट कप्तान 2016 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने से मात्र 103 रन दूर रह गए हैं।

विराट यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 26 नवम्बर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में हासिल कर सकते हैं। 2016 में इस समय विराट से आगे इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 1108, जो रूट ने 1192 और जानी बेयरस्टो ने 1251 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के तीनों बल्लेबाज 14-14 मैच खेल चुके हैं जबकि विराट ने नौ मैच ही खेले हैं।

विराट को अभी इस साल इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और खेलने हैं। विराट के लिए साल 2016 बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस साल दो दोहरे शतक बनाए हैं।

विराट ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन की पारी खेली थी। इस साल विराट के बल्ले से तीन शतक निकल चुके हैं।

https://www.sabguru.com/virat-kohli-attains-career-best-icc-rankings-in-test-climbs-to-4th-spot/