Home Breaking एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली

एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली

0
एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली
Virat Kohli continues dream run in 2017, becomes first captain to slam 10 international centuries in a calendar year
Virat Kohli continues dream run in 2017, becomes first captain to slam 10 international centuries in a calendar year
Virat Kohli continues dream run in 2017, becomes first captain to slam 10 international centuries in a calendar year

नागपुर। अपने बल्ले से लगातार रन उगल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय उस मुकाम पर हैं जहां वह हर शतक और बड़ी पारी के बाद कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ यहां विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी कोहली ने एक और रिकार्ड अपनी किताब में लिखवा लिया है। वह क्रिकेट कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ा। यह उनका इस साल 10वां शतक था। वह एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।

उनसे पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम यह रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान पोंटिंग ने साल 2006 और 2005 में नौ-नौ शतक जड़े थे। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 2005 में एक साल में नौ शतक जड़े थे।

यह उनका कप्तान के तौर पर कुल 12वां शतक है। वह साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाकर इस रिकार्ड में पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर की बराबरी कर ली थी। गावस्कर ने कप्तान के तौर पर 11 टेस्ट शतक जड़े थे।

इस शतक के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 51 हो गई है। कोहली अभी 170 रनों पर नाबाद हैं और अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।