Home Sports Cricket विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू छह सौ करोड़ के पार

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू छह सौ करोड़ के पार

0
विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू छह सौ करोड़ के पार
Virat Kohli's brand value USD 92 million, second only to shah rukh khan
Virat Kohli's brand value USD 92 million, second only to shah rukh khan
Virat Kohli’s brand value USD 92 million, second only to shah rukh khan

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू लगभग छह सौ करोड़ के पार पहुंच गई है। इस मामले में वह बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली की ब्रांड वैल्यू की कीमत अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘डफ एंड फेल्प्स’ ने आंकी है। इस संस्था के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर (लगभग 617 करोड़ रुपये) आंकी गई हैं।

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार रनों की बरसात करने वाले विराट मौजूदा समय में तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।

इससे उनके ब्रांड वैल्यू में 20 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस समय विराट 20 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन कर रहे हैं।