Home Breaking हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह का एलआईसी एजेंट अरेस्ट

हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह का एलआईसी एजेंट अरेस्ट

0
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह का एलआईसी एजेंट अरेस्ट
Virbhadra Singh money laundering case : ED makes first arrest, LIC agent held
Virbhadra Singh money laundering case : ED makes first arrest, LIC agent held
Virbhadra Singh money laundering case : ED makes first arrest, LIC agent held

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को चंडीगढ़ पीजीआई से शनिवार को गिरफ्तार किया है। आनंद चौहान पर हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पैसे को निवेश करने का आरोप है।

आनंद चौहान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी हैं। प्रवर्तन निदेशालय वीरभद्र सिंह के खिलाफ 2009-2012 के दौरान हासिल की गई 6.03 करोड़ रुपए की संपत्ति की जांच कर रहा है जो उनके परिजनों के नाम पर एलआईसी पॉलिसी में निवेश की गई थी।

वीरभद्र सिंह पर यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति होने की जांच चल रही है। वीरभद्र सिंह ने मामला सामने आने के बाद इस राशि को अपने सेब बागानों की आय दिखाया था।

लेकिन इनकम टैक्स विभाग की जांच में सामने आया कि जिन वाहनों से सेब की ढुलाई कागजों में दिखाई गई थी उनमें कुछ के नंबर टू व्हीलर के थे। आनंद चौहान की गिरफ्तारी से वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।