Home Business विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद इन्फोसिस के शेयर 8 फीसदी तक टूटे

विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद इन्फोसिस के शेयर 8 फीसदी तक टूटे

0
विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद इन्फोसिस के शेयर 8 फीसदी तक टूटे
Vishal Sikka resigns as Infosys CEO, company shares drop
Vishal Sikka resigns as Infosys CEO, company shares drop
Vishal Sikka resigns as Infosys CEO, company shares drop

मुंबई। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के शेयर शुक्रवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के इस्तीफे के बाद आठ फीसदी तक टूट गए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इन्फोसिस के शेयर दोपहर 12.30 बजे तक 8.46 फीसदी की गिरावट के साथ 934.75 प्रति शेयर रहे।

कंपनी के शेयर में आई गिरावट से बीएसई के आईटी सूचकांक में 289.84 अंक यानी 2.77 फीसदी की गिरावट रही। इन्फोसिस ने शुक्रवार को बताया कि सिक्का ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।

निदेशक मंडल ने हालांकि सिक्का को 31 मार्च, 2018 तक कंपनी का नया सीईओ और एमडी चुने जाने तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।