Home Headlines कोविंद ने तमिलनाडु पहुंचते ही किए प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन

कोविंद ने तमिलनाडु पहुंचते ही किए प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन

0
कोविंद ने तमिलनाडु पहुंचते ही किए प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन
Visiting the famous temple as soon as Kovind reached Tamilnadu
Visiting the famous temple as soon as Kovind reached Tamilnadu

Visiting the famous temple as soon as Kovind reached Tamilnadu

चेन्नई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यभार संभालने के बाद तमिलनाडु की पहली यात्रा पर शनिवार को मदुरै पहुंचे। राष्ट्रपति ने यहां से 600 किलोमीटर दूर स्थित रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना की और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पूर्व, कोविंद विमान से नई दिल्ली से मदुरै पहुंचे, जहां तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की। कोविंद मदुरै से हेलीकॉप्टर से मंडपम गए और वहां से कार से रामेश्वरम पहुंचे।

इसके बाद वह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा आयोजित 32वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस के निर्णायक समारोह में भाग लेने वाले हैं। वह यहां राजभवन में रात विश्राम करेंगे और रविवार सुबह हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे।