Home Business मार्च तक बाजार में आ जाएगा 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन!

मार्च तक बाजार में आ जाएगा 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन!

0
मार्च तक बाजार में आ जाएगा 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन!
Vivo xplay 5 to launch march 1 with 6GB RAM, Snapdragon 820
Vivo xplay 5 to launch march 1 with 6GB RAM, Snapdragon 820
Vivo xplay 5 to launch march 1 with 6GB RAM, Snapdragon 820

नई दिल्ली। मोबाइल मार्केट में आपको 4जीबी रैम के स्मार्टफोन सहजता से मिल जाते हैं। चाइना की एक विनिर्मान कंपनी विवो भी अब इस रेस में अपने एक्सप्ले5 हैंडसेट के साथ प्रतिस्पर्धा में आ रही है।

कंपनी का यह मॉडल एक मार्च को लॉन्च होगा। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध सबसे अधिक 6 रैम वाला होगा। कंपनी ने टीजर में कंफर्म किया कि इस विशाल मैमोरी के एक्सप्ले 5 में स्नेड्रेगन 820 प्रोसेसर होगा।

विवो की माने तो एक्सप्ले 5 की स्क्रीन दोनों तरफ घुमावदार होगी। यह सैमसंग के एड्ज सीरीज के स्मार्टफोन के काफी सामान होगा।

इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के अलावा सोलर चार्जिंग का अनोखा फिचर होगा। हालांकि मैन्यूफैक्चरर ने इस बात कि पुष्टि नहीं की है। लेकिन लीक हुई जानकारी के बाद से बाजार में इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा जोर शोर से चल रही है।

लीक जानकारी हुई जानकारी अनुसार एक्सप्ले 5 में 6 इंच की डिस्पले, 16एमपी रियर कैमरा, 8एमपी फ्रंट कैमरा और 4,300 एमएएच की बैटरी होगी। माना जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड मार्शमैलो होगा।

विवो एक्सप्ले केवल 6जीबी स्मार्टफोन के साथ काम नहीं करती है जैसे चाइना की लेइको की अफवाह थी कि कंपनी इतनी ही मैमोरी वाले मॉडल को बनाने का कार्य कर ही है।

सैमसंग ने हाल ही में घोषणा कि थी कि उसका 6जीबी रैम वाला मॉडल जल्द ही बाजार में आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here