Home Tamilnadu Chennai वी.के. शशिकला बनीं एआईएडीएमके महासचिव

वी.के. शशिकला बनीं एआईएडीएमके महासचिव

0
वी.के. शशिकला बनीं एआईएडीएमके महासचिव
VK Sasikala became AIADMK general secretary
VK Sasikala became AIADMK general secretary
VK Sasikala became AIADMK general secretary

चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) की आम परिषद की बैठक में गुरुवार को शशिकला को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया। संभवत: अगले वर्ष दो जनवरी को शशिकला पार्टी महासचिव का पद संभालेंगी।

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके की पहली जनरल काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जया की करीबी रहीं शशिकला को पार्टी का महासचिव चुना गया।

गुरुवार सुबह से ही चेन्नई के वानगरम में एआईएडीएमके की बैठक को लेकर गहमागहमी रही। इस बैठक में शशिकला के नाम पर मुहर लगी।

बैठक में आम सभा के 2770 सदस्य एवं कार्यकारी परिषद के 280 सदस्य शामिल रहे। जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, कैबिनेट मंत्री एम. थंबीदुरई और पार्टी विधायक भी मौजूद रहे।

इससे पहले, पार्टी बैठक में 14 प्रस्तावों को जनरल काउंसिल में रखा गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिवंगत नेत्री के प्रति श्रद्धांजलि दिए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया गया।