Home World Europe/America पुतिन ने आतंकियों की सूचना देने के लिए सीआईए को धन्यवाद दिया

पुतिन ने आतंकियों की सूचना देने के लिए सीआईए को धन्यवाद दिया

0
पुतिन ने आतंकियों की सूचना देने के लिए सीआईए को धन्यवाद दिया
Vladimir Putin thanks donald trump after CIA tip thwarts russia terror attacks
Vladimir Putin thanks donald trump after CIA tip thwarts russia terror attacks
Vladimir Putin thanks donald trump after CIA tip thwarts russia terror attacks

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) द्वारा सेंट पीटर्सबर्ग में आतंकवादी हमले के प्रयासों को रोकने के लिए दी गई खुफिया जानकारी के लिए आभार जताया।

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट के सात आतंकियों को हिरासत में लिया है, जो सैंट पीटर्सबर्ग स्थित गिरिजाघर कजान कैथ्रेडल को उड़ाने की साजिश रच रहे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्रेमलिन के हवाले से कहा कि सीआईए द्वारा प्राप्त सूचना खोज व संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए काफी थी।

पुतिन ने ट्रंप से कहा कि रूसी विशेष सेवाएं अमेरिका और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी खतरों की जानकारी मिलने पर उसे तुरंत अपने अमरीकी समकक्षों के साथ साझा करेगा।