Home World Europe/America विश्व कप में 20 गुना अधिक होगी वोल्गोग्राद होटल का किराया

विश्व कप में 20 गुना अधिक होगी वोल्गोग्राद होटल का किराया

0
विश्व कप में 20 गुना अधिक होगी वोल्गोग्राद होटल का किराया
Volgograd hotel jacks prices 20 times for World Cup
Volgograd hotel jacks prices 20 times for World Cup
Volgograd hotel jacks prices 20 times for World Cup

वोल्गोग्राद। रूस में उपभोक्ता के अधिकारों पर ध्यान रखने वाली एजेंसी ‘रोस्पोट्रेबनाद्जोर’ ने वोल्गोग्राद में एक होटल के खिलाफ प्रशासनिक मामला शुरू किया है। इस होटल ने अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए अपने कमरों का किराया 20 गुना अधिक कर दिया है। एजेंसी के उपाध्यक्ष येवगेनी रेज्निकोव ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार रेज्निकोव ने कहा कि गैलरी पार्क वोल्गोग्राद होटल के प्रबंधन ने प्रेजिडेंशल सूट में एक दिन रहने का किराया 130,000 रूबल (2,200 डॉलर) कर दिया। रूस में अगले साल फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक होगा।

वोल्गोग्राद में ग्रुप स्तर के चार मैच होंगे। इसमें,18 जून को ट्युनीशिया-इंग्लैंड, 22 जून को नाइजीरिया-आइसलैंड, 25 जून को सउदी अरब-मिस्र और 28 जून को जापान-पोलैंड के बीच के मैच शामिल हैं।

रेज्निकोव ने कहा कि गैलरी पार्क वोल्गोग्राद होटल के खिलाफ एक प्रशासनिक मामला शुरू किया गया है। यह मामला प्रशासित किए गए मूल्यों पर गैरकानूनी रूप से किराया बढ़ाने के खिलाफ किया गया है। वर्तमान में इस होटल के प्रेजिडेंशल सूट में एक दिन रहने का किराया 5,990 रूबल (102 डॉलर) है, लेकिन विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान इसका किराया 130,250 रूबल (2,217 डॉलर) तय कर दिया गया।

अधिकारी का कहना है कि होटल के अन्य कमरों के किराये भी बढ़ाए गए हैं। ऐसे में एक कमरे का किराया वर्तमान में 1,600 रबल्स (27 डॉलर) है, जिसे टूर्नामेंट के दौरान बढ़ाकर 55,000 रूबल (936 डॉलर) कर दिया जाएगा।

रेज्निकोव ने कहा कि लोगों को इस प्रकार कीमत बढ़ने की बात समझ में नहीं आएगी। ऐसे में इस प्रकार इतनी कीमत बढ़ाने के कारण होटल पर 50,000 रूबल (850 डॉलर) का जुर्माना भी लग सकता है।