Home Business Auto Mobile VOLVO इसी साल लांच करेगी ‘मेक इन इंडिया’ कार

VOLVO इसी साल लांच करेगी ‘मेक इन इंडिया’ कार

0
VOLVO इसी साल लांच करेगी ‘मेक इन इंडिया’ कार
Volvo cars announces local assembly operations in india

Volvo cars announces local assembly operations in india

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बेंगलुरू। प्रीमियर कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने अपने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी भारत में एसेंबल होने वाली पहली कार इसी साल लांच की जाएगी।

कंपनी ने बताया कि उसका एसेंबलिंग संयंत्र दक्षिण भारत में बेगलुरू के निकट स्थापित किया गया है,(VIDEO: ट्रैन पर चढ़ कर ले रहा था सेल्फी लड़के को पड़ा महँगा) जहां वोल्वो के एसपीए माड्यूलर वेहिकल आर्किटेक्चर पर आधारित मॉडलों की एसेंबलिंग की जाएगी।

इस संयंत्र में एसेंबल होने वाली पहली कार एक्ससी 90 प्रीमियम एसयूवी होगी। अन्य मॉडलों की स्थानीय एसेंबली की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।

वोल्वो कार्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुयल्सन ने कहा कि मुझे खुशी है(VIDEO: भारत में मिला 10वा अजूबा यह बच्चा झटपट देता है जवाब) कि हम मेड इन इंडिया वोल्वो कार की बिक्री शुरू करने जा रहे हैं।

भारत में अपने वाहनों की एसेंबलिंग करना वोल्वो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।(VIDEO: बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जो पीती है सिगरेट) हमारा लक्ष्य तेजी से बढ़ते इस बाजार में लक्जरी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने की है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE