Home Bihar नीतीश ने लालू पर कसा तंज, कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अनाचार’

नीतीश ने लालू पर कसा तंज, कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अनाचार’

0
नीतीश ने लालू पर कसा तंज, कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अनाचार’
want for extra security cover indicative of your brave personality : Nitish kumar jibe at Lalu yadav
want for extra security cover indicative of your brave personality : Nitish kumar jibe at Lalu yadav
want for extra security cover indicative of your brave personality : Nitish kumar jibe at Lalu yadav

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है।

लालू द्वारा विपक्षियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करने को बदले की कार्रवाई बताए जाने पर नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई ‘अनाचार’ है।

जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए ट्विटर पर लिखा, भ्रष्टाचार ‘शिष्टाचार’ है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर ट्विटर के जरिए इशारों ही इशारों में तंज कस रहे हैं।

गौरतलब है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव पर रेलवे के पुरी और रांची स्थित दो होटलों को ठेका देने के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। लालू इसे लेकर केंद्रीय एजेंसी द्वारा विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमा दायर करने का आरोप लगाते रहे हैं।