Home Latest news चेहरे की सुंदरता के लिए घर में बनाए चीनी स्क्रब

चेहरे की सुंदरता के लिए घर में बनाए चीनी स्क्रब

0
चेहरे की सुंदरता के लिए घर में बनाए चीनी स्क्रब
want to glow skin then make sugar scrub at home

want to glow skin then make sugar scrub at home

आज चेहरे की सुंदरता हर कोई चाहता हैं, चाहे वो पुरुष हो या फिर महिला। चेहरे की सुंदरता के लिए लोग बाजार के तरह तरह के प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। जिससे केवल कुछ घंटों और दिन के लिए चेहरे का ग्लो बना रहता हैं, लेकिन आपको हमेशा अपनी स्किन को ग्लो करती हुई दिखानी हैं, तो हम आपके लिए घर पर ही बनने वाला चीनी का स्क्रब लेकर आये हैं। आईये कैसे बनाये इसका स्क्रब।

अजनबी आपकी बेहतर प्रोफाइल तस्वीर चुनने में कर सकते हैं मदद

चीनी का स्क्रब बनाने की सामग्री:
चीनी-एक चम्मच
कॉफ़ी-एक चम्मच
गुलाब जल-आवशयकतानुसार

VIDEO: बंदर जो लेता है सेल्फी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

विधि:
एक कटोरी में चीनी और काॅफी लें और उसमे गुलाब जल ड़ालकर मिक्स करें। इसके बाद इस स्क्रब का इस्तेमाल आपकी स्किन पर करें। स्क्रब का उपयोग हलके हाथों से करें। इसका उपयोग हफ्ते में एक बार करें।

गर्मियों में ये सनस्क्रीन लगाएं और हो जाएं बेफिक्र

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE