Home Sports Cricket एशिया कप-टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटे वकार, करार पर ध्यान नहीं

एशिया कप-टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटे वकार, करार पर ध्यान नहीं

0
एशिया कप-टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटे वकार, करार पर ध्यान नहीं
waqar younis says focus on Asia Cup 2016 and ICC World T20, not contract extension
waqar younis says focus on Asia Cup 2016 and ICC World T20, not contract extension
waqar younis says focus on Asia Cup 2016 and ICC World T20, not contract extension

लाहौर। पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनूस ने कहा है कि अपने कोचिंग करार के नवीनीकरण के बारे में नहीं सोच रहे। वकार का अनुबंध मई में खत्म होना है।

वकार ने कहा कि वह एशिया कप और टी20 विश्व कप क्रिकेट की तैयारियों में जुटे हैं और फिलहाल अपने कोचिंग करार के नवीनीकरण के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी 3 से 4 महीने का समय है और अभी मैने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है।

वकार ने कहा कि किसी भी टीम की कोचिंग कठिन काम है। आप अच्छा करे या नहीं, यह कठिन काम है और मुझे इसके बारे में पता था जब मैने चुनौती स्वीकार की थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनका पूरा ध्यान एशिया कप और टी20 विश्व कप पर है और समय आने पर वह करार के बारे में सोचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को दोनों टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव होंगे लेकिन हमें देखना होगा कि टीम का एशिया कप में प्रदर्शन कैसा रहता है। चयनकर्ताओं ने अपना काम किया है और हमें देखना होगा कि नए खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि बोर्ड ने वकार का करार जुलाई से सितंबर इंग्लैंड दौरे तक बढाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here