Home Latest news गर्मी में ड्रिंक्स में बनाएं वाटरमेलन स्मूदी

गर्मी में ड्रिंक्स में बनाएं वाटरमेलन स्मूदी

0
गर्मी में ड्रिंक्स में बनाएं वाटरमेलन स्मूदी
watermelon smoothy recipe in hindi

watermelon smoothy recipe in hindi

बढ़ते गर्मी के मौसम में हर कोई ठंडा ठंडा पीना चाहता हैं। इस मौसम में आने वाले तरबूज खाने से पानी की कमी पूरी होती हैं साथ ही यह स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचाता हैं। आज हम आपको वाटरमेलन स्मूदी बनानां बता रहे हैं….

पालक राइस की विधि

सामग्री :-

तरबूज (फ्रोजन) – 2 कप
शहद – एक चम्मच
पुदीने के पत्ते

VIDEO: बंदर जो लेता है सेल्फी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

विधि :-

वाटरमेलन स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले आप तरबूज के टुकडे करके उन्हें ब्लैंडर में ब्लैंड कर लें।

अब इसमें शहद और पुदीने के पत्ते डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अगर ये गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं।

वाटरमेलन स्मूदी बनकर तैयार है इसे गिलास में डालकर सर्व करें।

यूँ बनाये क्रीम लेमन ड्रिंक

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE