Home Entertainment Bollywood हमें पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलना चाहिए : कंगना रनौत

हमें पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलना चाहिए : कंगना रनौत

0
हमें पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलना चाहिए : कंगना रनौत
We should attack patriarchy, chauvinism: Kangana Ranaut
We should attack patriarchy, chauvinism: Kangana Ranaut
We should attack patriarchy, chauvinism: Kangana Ranaut

मुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मिली धमकी का विरोध करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि हमें समाज में मौजूद पितृसत्ता व उग्र-अंध भक्ति (शोवनिज्म) पर हमला बोलने की जरूरत है।

कंगना गुरुवार रात ‘रीबॉक फिट टू फाइट अवार्ड्स’ में शामिल हुईं। यहां उनसे विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर दीपिका पादुकोण को मिली धमकी के बारे में पूछा गया।

कंगना ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है, लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई हैरान करने वाला मामला नहीं है। जब मेरी बहन स्कूल में थी, उस पर एक छात्र ने तेजाब फेंक दिया और अब जब मैं पेशेवर माहौल में हूं, तो एक सुपरस्टार मुझे सलाखों के पीछे डालना चाहता है। तो, हमारे समाज में ये सब होना आम बात है।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें किसी एक को निशाने पर लेने के बजाय पितृसत्ता और उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलना चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष का मामला हो तो हम उसे बुला कर कह सकते हैं, आप जो भी कर रहे हैं वह गलत है।

कंगना फिलहाल ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में काम कर रही हैं। यह फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज हो सकती है।