Home Lifestyle जाने क्या है नवजात के साथ सोने का सही तरीका

जाने क्या है नवजात के साथ सोने का सही तरीका

0
जाने क्या है नवजात के साथ सोने का सही तरीका
What is the right way to sleep with the newborn
What is the right way to sleep with the newborn

What is the right way to sleep with the newborn

जब आप मां बनती हैं तो आपके कंधो पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाती हैं। आपको ना सिर्फ अपने बच्चे के खाने पीने और स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता है, बल्कि आपके द्वारा की गई पर छोटी गलती का बहुत बड़ा प्रभाव आपके बच्चे पर पड़ता है। इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा

बच्चे के लिए आप एक अलग से कंबल की व्यवस्था करें ताकि कुछ नन्ही सी जान पर आपका हैवी कंबल ना आए।

कभी-कभी देखने में आता है कि महिलाएं दिन में भी बच्चे को सोफे या बीन बैग पर लेकर सो जाती है। लेकिन ऐसा करने से शिशु के गिरने की संभावना बढ़ जाती है।

सोते समय बच्चे का मुंह अपने सामने रखें। अपना एक हाथ उसके सिर के नीचे और दूसरा हाथ पैर के नीचे रखें।

शादी के मौके पर दांतों को यूं बनाएं सफेद, चमकदार!

कॉकटेल पार्टी में शानदार दिखने के लिए पुरुष आजमाएं ये नुस्खे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE