Home Business Gadget अगर पानी में गिर जाए आपका फ़ोन! तो टेंशन ना लें, करे ये आसान उपाय

अगर पानी में गिर जाए आपका फ़ोन! तो टेंशन ना लें, करे ये आसान उपाय

0
अगर पानी में गिर जाए आपका फ़ोन! तो  टेंशन ना लें, करे ये आसान  उपाय
MOBILE SABGURU.COM
MOBILE SABGURU.COM
MOBILE SABGURU.COM

आज के इस बिजी शेड्यूल में हम अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन को कितना भी संभाल कर रखें, पर जाने अनजाने में फ़ोन के साथ कोई न कोई दुर्घटना हो ही जाती हैं। आज हम आपको इस खबर में बताएंगें की अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाये तो क्या करें जिससे आपका मोबाइल ख़राब ना हो।

यह भी पढ़ें:2016 के टॉप-10 स्मार्टफोन जिन्होंने बाजार में मचाया बवाल

 चावल या स्पंज से सुखाए फ़ोन-

SABGURU.COM
SABGURU.COM
  • फ़ोन अगर गिर कर टूट जाए तो उसे रिपेयर शॉप में लें जाना ही लास्ट हैं। पानी में भीगे हुए फ़ोन को आप घर में भी सुख सकते हैं। पानी में भीगे मोबाइल को चावल और स्पंज के जरिये भी सुखाया जा सकता हैं। और ख़राब होने से भी बचाया जा सकता हैं।

ऐसे बचाएं फ़ोन:

  • अगर मोबाइल पानी में गिर गया हो तो तुरंत उसे निकालकर स्विच ऑफ कर दें। इससे स्मार्टफोन में शार्ट सर्किट नही होगा।
  • इसके बाद तुरंत उसकी बैटरी निकाल दें और सिम व मेमोरी कार्ड भी निकल दें।
  • साफ़ और सूखे सूती कपडे से मोबाइल को सुखाएं। और फिर मोबाइल को फैन के निचे रख दे या धुप की रौशनी में थोड़ी देर रख दें।
  • और एक एयर टाइट कंटनेर को चावल, ओटमील और स्पंज जैसे पैक्स से भर दें। और स्मार्टफोन को उसमे बंद कर दें।
  • मोबाइल को लगभग 12 घंटो के लिए उसमे छोड़ दें।
  • फिर फ़ोन ओन करें।  अगर फिर भी मोबाइल में प्रॉब्लम आती हैं तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर सर्विस सेंटर ले जाएं।

यह भी पढ़ें: