Home Latest news गर्मियों मे क्या दही आपकी स्किन को बनाएगी ग्लोइंग

गर्मियों मे क्या दही आपकी स्किन को बनाएगी ग्लोइंग

0
गर्मियों मे क्या दही आपकी स्किन को बनाएगी ग्लोइंग
you-know-the-health-benefits-of-curd

you-know-the-health-benefits-of-curd

सबगुरु न्यूज़: खूबसूरती और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लड़किया कई प्रकार के उपाय करती है वो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं पर अब आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है सिर्फ दही के इस्तेमाल से ही आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकती है आइये जानते कैसे

मोबाइल से बनाए दूरी नहीं तो हो सकती हैं ये बीमारी

गर्मियो में चेहरे से धुप के कालेपन को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है यह हमारे चेहरे से टैनिंग को कम करने में मदद करता है दही को अपनी हथेली पर लेकर चेहरे की हलके हाथो से मालिश करे फिर 10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी धो लें अच्छे प्रभाव के लिए आप दही में ऑरेंज जूस या लेमन जूस की कुछ बूंदें भी मिला सकती है|

गर्मी में इन घरेलू नुस्खों से निखारें अपनी त्वचा

आप चाहे तो सादी दही का प्रयोग फेस पैक के तौर पर कर सकती है इसे अपने चेहरे पर पैक की तरह लगाएं और फिर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें दही हमारी स्किन पोर्स को टाइट करने का काम करती है

दही का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है दही में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट बना ले इस पैक को बालों पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर अपने शैंपू से बाल धो लें|

अगर कैंसर से रहना हैं दूर तो इसका सेवन जरूर करें

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल फायदेमंद होता है दही चेहरे पर झुर्रियां बनाने वाले फ्री रेडिकल्स को कम करने का काम करती हैं,जो चेहरे पर उम्र के प्रभाव को आने से रोकता है