Home Business नीला निशान बताएगा, संदेश पढ़ा गया या नहीं

नीला निशान बताएगा, संदेश पढ़ा गया या नहीं

0
whatsapp
whatsapp double tick turning blue to show read

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किग साइट व्हाट्स ऎप ने उपयोगकर्ताओं की सुविधा के मद्देनजर अपने ऎप में नीले “टिक के निशान” को शामिल किया है, जिससे यह संकेत मिलेगा कि आपका भेजा गया संदेश पढ़ा जा चुका है। जो लोग व्हाट्स ऎप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक तथा दो टिक के निशान के बारे में पता होगा। यह संदेश के ठीक नीचे होता है।

पहले टिक के निशान का मतलब है कि आपका संदेश सफलतापूर्वक भेजा जा चुका है, जबकि दूसरे टिक के निशान का मतलब है कि आपके भेजे संदेश को दूसरे फोन पर प्राप्त कर लिया गया है। अब इन दोनों टिक के निशानों का नीले रंग के हो जाने का मतलब होगा कि संदेश पढ़ा जा चुका है।

इससे पहले, भेजा गया संदेश पढ़ा गया है या नहीं, यह पता लगाने के लिए नाम के ठीक नीचे स्थित “लास्ट सीन”, “तारीख” तथा “समय” देखना पड़ता था। अब यह नई विधि पहले से आसान तथा ज्यादा सटीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here