Home Headlines वाट्सएप ग्रुपों से फैली अफवाह तो ग्रुप एडमिन फंसेंगे

वाट्सएप ग्रुपों से फैली अफवाह तो ग्रुप एडमिन फंसेंगे

0
वाट्सएप ग्रुपों से फैली अफवाह तो ग्रुप एडमिन फंसेंगे
Whatsapp group admins can now be jailed for spreading offensive posts rumours fake news
Whatsapp group admins can now be jailed for spreading offensive posts rumours fake news
Whatsapp group admins can now be jailed for spreading offensive posts rumours fake news

वाराणसी। भ्रामक खबरों और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त आदेश जारी कर हिदायत दी है कि सोशल मीडिया और वाट्सऐप पर किसी भी अफवाह, गलत तथ्यों से भरी या समाजिक समरसता के विरूद्ध पोस्ट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी कडी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी आदेश में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता के साथ ही जिम्मेदारी भी है।

आदेश में कहा गया है कि एडमिन वही बने जो उस ग्रुप की पूरी जिम्मेदारी उठाने में समर्थ हो और ग्रुप के सभी सदस्यों से परिचित हो। कोई सदस्य गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाए, पोस्ट करता है तो एडमिन खंडन के साथ ऐसे सदस्य को फौरन ग्रुप से हटाए।

अफवाह भ्रामक तथ्य व सामाजिक समरसता के विरूद्ध पोस्ट होने पर फौरन सम्बधित थाने को सूचित करे। ग्रुप एडमिन के कार्रवाई न करने पर उन्हें भी इसका दोषी माना जाएगा और उन्के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।