Home Business Auto Mobile BAZAZ की सबसे सस्ती कार कब होगी भारत में लांच

BAZAZ की सबसे सस्ती कार कब होगी भारत में लांच

0
BAZAZ की सबसे सस्ती कार कब होगी भारत में लांच
When will bazaz car launch in India

When will bazaz car launch in India

सबगुरु न्यूज़: भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कम्पनी में से एक bazaz ऑटो ने अपनी सबसे छोटी और सबसे सस्ती car Qute से पर्दा उठाया है जी हाँ बाइक निर्माता कम्पनी बजाज अब चार पहिये में भी उतर गई है और सबसे सस्ती कार बनाई है|

VIDEO: बॉडीबिल्डिंग करने वालो के लिए मोटिवेशन वीडियो

आपको बता दें कि Qute को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया जिसके बाद से ही इसे भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है|

VIDEO: BMW की अपने आप चलने वाली कार देखिये

हालाँकि सुरक्षा से जुड़े सवालों के चलते भारत में छोटी कार लॉन्च करने को लेकर तमाम तरह की परेशानियां झेलने के बाद कम्पनी अब पूरी तरह से तैयार है बताया जा रहा है बजाज अपनी इस छोटी सी कार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है इसकी कीमत काफी कम बताई जा रही है इसमें 216 .6 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, वाटर कूल्ड, डिजिटल ट्राई स्पार्क इग्निशन, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है|

VIDEO: बन्दर ने बच्चे को किया परेशान और खूब मजे लिए

यह अधिकतम 13 बीएचपी का पावर और 20 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन को 5 स्पीड सिक्वेंशल गियरबॉक्स से लैस किया गया है मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो यह अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है बजाज क्यूट कार की लम्बाई 2752 mm चौड़ाई 1312 mm हाइट 652 mm और वीलबेस 1925 mm है|

VIDEO: होंडा ने निकाली नई स्पोर्ट बाइक HONDA CX01

इस कार में 3 .5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस है और इसमें एक वक्त पर 4 लोग बैठ सकते है.भारत में इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार एक्सशोरूम होगी, वहीं इसका माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा. भारत में यह कार 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी|

VIDEO: लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी को संबोधित करते हुए कॉमेडी की

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE