Home Breaking कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार हुए

कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार हुए

0
कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार हुए
While crude oil prices crossed $ 50 a barrel
While crude oil prices crossed $ 50 a barrel

न्यूयार्क। अमेरिका में पेट्रोलियम भंडार के कम होने होने के कारण न्यूयॉर्क में कच्चे तेल के दाम जून के बाद आज पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुँच गए।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ओपेक देशों द्वारा उनके उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद बुधवार को जारी अमेरिकी रिपोर्ट में उसके कच्चे तेल भंडार में कमी होने की बात स्वीकारी गई है।

फिलहाल ब्रेंट क्रूड की कीमत 52 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गई है। ऐसे में पेट्रोल–डीजल की कीमतों में कटौती के लिए लंबा इंतजार करने से इंकार नहीं किया जा सकता है।