Home Business समय की पाबंदी के मामले में ‘स्पाइस जेट’ का प्रदर्शन सबसे बेहतर

समय की पाबंदी के मामले में ‘स्पाइस जेट’ का प्रदर्शन सबसे बेहतर

0
समय की पाबंदी के मामले में ‘स्पाइस जेट’ का प्रदर्शन सबसे बेहतर
While most punctual of SpiceJet delhi airport
While most punctual of SpiceJet delhi airport
While most punctual of SpiceJet delhi airport

नई दिल्ली। समय की पाबंदी के मामले में दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिसंबर में स्पाइस जेट का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है जबकि सरकारी विमानन सेवा कंपनी एयर इंडिया एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है।

 

हवाई अड्डे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, स्पाइस जेट की 70 फीसदी उड़ानें समय पर रवाना हुई हैं। इस मामले में 68 फीसदी के साथ एयर एशिया दूसरे स्थान पर है। समय पर विमान के आगमन के मामले में 60 फीसदी स्कोर के साथ स्पाइजेट और एयर एशिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

आगमन और प्रस्थान मिलाकर घरेलू विमान सेवा कंपनियों में स्पाइसजेट पहले, एयर एशिया दूसरे तथा इंडिगो तीसरे स्थान पर है। वहीं, प्रस्थान के मामले में एयर इंडिया की 60 फीसदी तथा आगमन के मामले में 46 फीसदी उड़ानें समय की पाबंद रहीं।

प्रस्थान में जहाँ वह सिर्फ जेट एयरवेज (59 फीसदी) से आगे है, वहीं आगमन के मामले में सबसे नीचे है। जेट एयरवेज की 55 फीसदी उड़ानें समय पर आयी हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर एयर इंडिया सबसे निचले पायदान पर रही।