Home Entertainment Bollywood अक्षय और आलिया के पास विदेशी नागरिकता, नहीं डाल सकते वोट

अक्षय और आलिया के पास विदेशी नागरिकता, नहीं डाल सकते वोट

0
अक्षय और आलिया के पास विदेशी नागरिकता, नहीं डाल सकते वोट
why bollywood celebs akshay kumar and alia bhatt cannot vote
why bollywood celebs akshay kumar and alia bhatt cannot vote
why bollywood celebs akshay kumar and alia bhatt cannot vote

मुंबई। मुंबई महानगर के चुनावों में वोटिंग से नदारद रहे फिल्मी सितारों को लेकर मीडिया में खासा हंगामा हुआ।

वोट न डालने वालों में अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के नाम भी आए, लेकिन ये दोनों सितारे, सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, बल्कि किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए नहीं आते। इसकी वजह ये नहीं है कि इन सितारों को चुनावों से कोई एलर्जी है।

इन दोनों सितारों के वोट न डालने का एक मात्र कारण ये है कि इन दोनों के पास विदेशी नागरिकता है। दिल्ली में पले-बढ़े अक्षय कुमार तकनीकी तौर पर कनाडा के नागरिक हैं, लिहाजा उनको भारत में मतदान का अधिकार नहीं है।

आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है। उनकी मां सोनी राजदान भी ब्रिटिश नागरिक हैं। इसी लिस्ट में आमिर खान के भांजे इमरान का नाम भी आता है। उनके पास अमरीकन नागरिकता है, लिहाजा वे भी भारत में मतदान नहीं कर सकते।

एक जमाने में अमिताभ बच्चन के बारे में भी चर्चा थी कि वे अमरीका की नागरिकता ले चुके हैं। जिस वक्त बोफोर्स कांड में उनका नाम आया था, उस वक्त बिग बी के बारे में ये चर्चा खूब रही थी।

अमिताभ ने इसका खंडन किया और वे लगातार मतदान करते रहे, लेकिन इस बार मुंबई महानगर पालिका के चुनावों में मतदान न करने को लेकर वे और पूरा बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बना।