Home Delhi प्रधानमंत्री मोदी चीन मुद्दे पर चुप क्यों : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी चीन मुद्दे पर चुप क्यों : राहुल गांधी

0
प्रधानमंत्री मोदी चीन मुद्दे पर चुप क्यों : राहुल गांधी
Why is pm Modi silent on China says Rahul Gandhi
Why is pm Modi silent on China says Rahul Gandhi
Why is pm Modi silent on China says Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार से चीन से सिक्किम के डोकलाम इलाके में जारी गतिरोध को लेकर सवाल किया और यह सवाल भी उठाया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चीन पर चुप क्यों हैं?

राहुल गांधी की यह टिप्पणी जर्मनी के हैम्बर्ग में ब्रिक्स नेताओं की बैठक में मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमने-सामने होने के बाद आई है। दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता तय नहीं है।

भारत और चीन के बीच गतिरोध डोकलाम में भारत, भूटान व चीन के तिराहे को लेकर है। चीन व भूटान दोनों डोकलाम पर दावा करते हैं। वहां भारतीय सेना ने चीन को सड़क बनाने से रोका है।

भारत को डोकलाम में चीन द्वारा सड़क बनाए जाने को लेकर आपत्ति जगह के स्वामित्व को लेकर है। यह विवाद वर्षो से लंबित है। यह इलाका पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गलियारे के निकट भारत का एक महत्वपूर्ण सामरिक केंद्र है। चीन डोकलाम को ‘सिर्फ’ अपना बताकर सड़क का निर्माण कर रहा था।

कांग्रेस ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि सरकार चीन से लगी सीमा की स्थिति पर आंख मूंदे रही और वहां बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ कर ली।