Home Sports Football वेतन पाने के मामले में दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मैसी

वेतन पाने के मामले में दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मैसी

0
वेतन पाने के मामले में दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मैसी
Will become the most expensive player in the world in terms of salary Massey
Will become the most expensive player in the world in terms of salary Massey
Will become the most expensive player in the world in terms of salary Massey

बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमियू ने कहा है कि वह अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी को क्लब में बनाए रखने के लिए उन्हें इतना वेतन देंगे कि वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।

 
बार्टोमियू ने कहा मैसी दुनिया के और फुटबाल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम चाहते हैं कि वह हमारे क्लब के साथ ही रहें। हम निश्चित ही लियो के साथ समझौता करेंगे लेकिन मैं अभी आंकड़ों के बारे में बात नहीं कर सकता हूं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर हैं और वह हर ­रुप से सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए।
 
बार्सिलोना ने हाल ही में ब्राजीली स्टार नेमार और लुईस सुआरेज के साथ वर्ष 2021 तक के लिए अपने करार को बढ़ा दिया है। क्लब अब पांच बार के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मैसी को भी क्लब में बनाए रखना चाहती है जिनका करार 2018 में समाप्त हो रहा है। क्लब के अध्यक्ष ने कहा मैसी अपने घर में है और मुझे पता है कि वह जानते हैं कि वह सबसे अच्छी जगह हैं।
 
मैसी के लिए यह वर्ष काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है जिसमें उनके पिता को कर में गड़बड़ी के आरोप में 21 महीने जेल की सजा सुनाई गई। खुद फुटबालर पर भी इस कानूनी मामले की तलवार लटक रही है। बार्टोमियू ने कहा मैं इन कर से जुड़े मामलों में विश्वास नहीं रखता और न ही मुझे लगता है कि इसका मैसी के साथ करार पर असर पड़ेगा। क्योंकि मैसी जानते हैं, मैं जानता हूं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। 
 
बार्सिलोना क्लब प्रमुख ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैसी जीवनभर इसी क्लब के साथ बने रहें। उन्होंने साथ ही पुष्टि की है कि क्लब कप्तान आंद्रियस इनिएस्ता, क्रोएशिया के मिडफील्डर इवान राकिटिक और गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेजेन तथा कोच लुईस एनरिक के साथ भी अपने करार को आगे बढ़ाना चाहता है।