Home Chandigarh केजरीवाल बोले, पंजाब के लिए मोदी के पैर भी पड़ सकता हूं

केजरीवाल बोले, पंजाब के लिए मोदी के पैर भी पड़ सकता हूं

0
केजरीवाल बोले, पंजाब के लिए मोदी के पैर भी पड़ सकता हूं
will get central funds for punjab, Kejriwal tells industry in jalandhar
will get central funds for punjab, Kejriwal tells industry in jalandhar
will get central funds for punjab, Kejriwal tells industry in jalandhar

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मोदी का चमचा कहने वाले अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब के हक के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर भी पड़ सकता हूं। लेकिन अगर फिर भी बात नहीं बनी, तो हम अपना हक दूसरे तरीके से भी लेना जानते हैं।

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमा व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पंजाब दौर के तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को बटाला में स्थानीय व्यापारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

केेजरीवाल ने अकाली दल व भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि दोनों की पार्टियों के पास पंजाब के विकास का कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं है। बल्कि दोनों ही पार्टियों यहां के लोगों को गुमराह कर राज करना चाहती हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब के प्रत्येक गांव में क्लीनिक खुलेगा। जिससे की आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके।

केजरीवाल ने व्यापारियों से वादा किया कि आप की सरकार बनने पर पांच साल तक किसी भी प्रकार का अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया जाएगा। यही नहीं बल्कि अनावश्यक टैक्सों को भी खत्म किया जाएगा।