Home World Europe/America राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ूंगी : मिशेल ओबामा

राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ूंगी : मिशेल ओबामा

0
राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ूंगी : मिशेल ओबामा
will not contest president elections says Michelle Obama
will not contest president elections says Michelle Obama
will not contest president elections says Michelle Obama

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगी।

सीएनएन के मुताबिक मिशेल ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ऑरलैंडो में ‘अमरीका इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर कन्वेंशन’ में गुरुवार को अपने पहले संबोधन में कहा कि व्हाइट हाउस में रहना उनके परिवार के लिए कठिन था।

मिशेल ने कहा कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आर्थिक असमानता और हिंसा जैसी चुनौतियों का सामना कर रही दुनियाभर की लड़कियों और महिलाओं के लिए काम करना जारी रखेंगी।

मिशेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि घर से बाहर निकलना अच्छा है। अभी तक सब अच्छा है। व्हाइट हाउस छोड़े हुए अधिक समय नहीं हुआ। दुनिया का भार कंधों पर नहीं होना अच्छा अहसास है।

सीएनएन के मुताबिक मिशेल ने लोगों को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद हुई कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं।

मिशेल ने कहा कि मेरे दोस्त अचंभित हैं कि मैं अब उनके आने पर दरवाजा खोल पाती हूं। सशा और मालिया घर की खिड़कियां खोल सकती हैं, जबकि व्हाइट हाउस में वे ऐसा नहीं कर पाती थीं।

मिशेल ने कहा कि हमारे पालतू कुत्ते बो और सनी ने कभी दरवाजे की घंटी की आवाज नहीं सुनी थी, क्योंकि व्हाइट हाउस में दरवाजे की घंटी नहीं थी।