Home Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश : प्रकाशम जिले में महिला ने बच्चे को जहर दिया, मौत

आंध्र प्रदेश : प्रकाशम जिले में महिला ने बच्चे को जहर दिया, मौत

0
आंध्र प्रदेश : प्रकाशम जिले में महिला ने बच्चे को जहर दिया, मौत
Woman, husband arrested for poisoning 4 year old to death in Andhra Pradesh
Woman, husband arrested for poisoning 4 year old to death in Andhra Pradesh
Woman, husband arrested for poisoning 4 year old to death in Andhra Pradesh

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक महिला द्वारा कथित रूप से चार साल के बच्चे को जहर मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाए जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत पर वी. ज्योति नामक महिला को गिरफ्तार किया है। परिजनों ने महिला पर पुरानी रंजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना चिमाकुर्ती ब्लॉक के पिदाथालापुडी की है।

एक्रीडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट (आशा) की कार्यकर्ता ने शुक्रवार को गांव के आंगनवाड़ी में बच्चे को खाद्य पदार्थ दिया था। दो दिन बाद बच्चे की मौत गुंटूर के एक अस्पताल में हो गई।

पुलिस के मुताबिक ज्योति केंद्र गई और कथित रूप से बच्चे के खाद्य पदार्थ में चूहे मारने वाली दवा मिला दी। इस दौरान आया (सहायिका) किसी काम के कारण बाहर गई हुई थी और केंद्र की अध्यक्ष चिमाकुर्ती में एक बैठक के लिए गई हुई थीं।

खाद्य पदार्थ खाने के बाद बच्चे को उलटियां शुरू हो गईं और उसे आनन-फानन में ओंगोले शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ती देख उसे गुंटूर शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

बच्चे के परिजन और रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने ज्योति पर रंजिश के कारण बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी और उसके पति श्रीनु को गिरफ्तार कर लिया है।