Home Rajasthan Ajmer मंत्री के सामने महिला व्याख्याता से बदसलूकी, फोटो सोशल साइट्स पर वायरल

मंत्री के सामने महिला व्याख्याता से बदसलूकी, फोटो सोशल साइट्स पर वायरल

0
मंत्री के सामने महिला व्याख्याता से बदसलूकी, फोटो सोशल साइट्स पर वायरल
woman lecturer insulted in front state education minister vasudev devnani
woman lecturer insulted in front state education minister vasudev devnani
woman lecturer insulted in front state education minister vasudev devnani

अजमेर। अजमेर शरीफ में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में शर्मनाक हरकत अंजाम दी गई। मंत्री से मिलकर अपनी गुहार बताने आई जोधपुर की एक महिला व्याख्याता को न केवल धक्के मारकर अपमानित किया गया बल्कि उसे घसीटते हुए बाहर ले जाया गया।

यह वाकया सूचना केन्द्र में आयोजित धनवंतरी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान घटित हुआ। लेकिन लोगों के बीच चर्चा का विषय तब बना जब इस कृत्य की फोटो सोशल नेटवर्किंग के जरिए वायरल होने लगीं।

woman lecturer insulted in front state education minister vasudev devnani
woman lecturer insulted in front state education minister vasudev devnani

हुआ यूं था कि जोधपुर निवासी एक तलाकशुदा महिला व्याख्याता कौशल्या अग्रवाल अपने तबादले को रुकवाने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी से मिलना चाह रही थी। देवनानी को इस तरह महिला व्याख्याता का मिलना नागवार गुजरा। देखते ही देखते समारोह में मौजूद मंत्री के समर्थकों ने उस महिला व्याख्याता के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

vasu3.jpg

आयोजकों ने महिला व्याख्याता को मंच से जबरन उतारा और हद तो तब हो गई जब घसीटते हुए हॉल से बाहर निकाला। इस बीच वह पीडिता रोती रही लेकिन किसी ने उसकी बात तक सुनने की जहमत नहीं उठाई।

vasu4.jpg

महिला व्याख्याता के साथ यह सब बदसलूकी मंत्री देवनानी देखते रहे लेकिन उन्होंने किसी को रोका तक नहीं। पीडित व्याख्याता का कहना था कि हाल ही में उसका तबादला जोधपुर से पाली कर दिया गया था।

vasu5.jpg

वह अपना तबादला जोधपुर में ही किसी ओर जगह करने की आशा में ही शिक्षा राज्यमंत्री तक पहुंची थी। सरेआम जिस तरह का व्यवहार उस महिला व्याख्याता के साथ किया गया उसको लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटस पर कडी आलोचना हो रही है।