Home World Europe/America महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप को गर्भ निरोधक बिल भेजे

महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप को गर्भ निरोधक बिल भेजे

0
महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप को गर्भ निरोधक बिल भेजे
Women send bills for birth control to Donald Trump
Women send bills for birth control to Donald Trump
Women send bills for birth control to Donald Trump

वाशिंगटन। ओबामाकेयर के गर्भनिरोधक जनादेश को वापस लेने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से परेशान महिलाएं अब व्हाइट हाउस में गर्भ निरोधक बिल भेज रही हैं।

‘द कीप बर्थ कंट्रोल कोपे फ्री’ अभियान ने एक वेबसाइट बनाई है जहां महिलाएं व्हाइट हाउस को अपने बिल भेज सकती हैं। जोकि यह दिखाता है कि अगर उनके नियोक्ता ने इसे आगे कवर करने का फैसला नहीं किया तो गर्भ निरोधक पर उनका कितना खर्चा आएगा।

महिलाएं वेबसाइट पर गर्भनिरोधक पर्चे डाल सकती हैं और वह इसे व्हाइट हाउस और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग में भेज देंगे।

ट्रम्प प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में ओबामाकेयर के नियम को वापस लेने की घोषणा की थी जिसमें कर्मचारी अपने स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में गर्भ निरोधक को भी शामिल कर सकते थे। इस कदम से करोड़ों अमरीकी नागरिकों पर असर पड़ सकता है।