Home Breaking एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 64 रन से हराया

एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 64 रन से हराया

0
एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 64 रन से हराया
womens Asia Cup: India beat Bangladesh by 64 runs
womens Asia Cup: India beat Bangladesh by 64 runs
womens Asia Cup: India beat Bangladesh by 64 runs

बैंकॉक/नई दिल्ली। महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 64 रन से हरा दिया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज (नाबाद 49) और स्मृति मंधाना (41) की सलामी जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया।

टूर्नामेंट से पहले टी-20 टीम की कप्तानी गंवाने वाली मिताली ने 59 गेंद की अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े। अच्छी शुरुआत के बाद भारत से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अंतिम ओवरों में टीम तेजी से रन जुटाने में नाकाम रही।

इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सिर्फ 54 रन पर समेटकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की मौजूदगी के कारण भारत के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर अनिश्चितता थी। टीम अब रविवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। दिन के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को नौ विकेट से हराया।