Home Sports Hockey महिला हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में अर्जेटीना से हारा भारत

महिला हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में अर्जेटीना से हारा भारत

0
महिला हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में अर्जेटीना से हारा भारत
Women's hockey World League semi finals : india lose 0-3 against Argentina
Women’s hockey World League semi finals : india lose 0-3 against Argentina

जोहानसबर्ग। भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में रविवार को खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेटीना की टीम से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने संतुलित प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 18 जुलाई को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। विश्व रैंकिग में तीसरे स्थान पर काबिज अर्जेटीना ने मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गोल दागकर खाता खोला। टीम के लिए यह गोल रोसियो सांचेज ने दूसरे ही मिनट में किया था।

इसके बाद 14वें मिनट में मारिया ग्रानाटो ने दूसरा फील्ड गोल दागकर अर्जेटीना को भारत पर 2-0 की बढ़त दी।

अपने अच्छे डिफेंस के दम पर भारतीय टीम को एक भी गोल का मौका न देते हुए अर्जेटीना ने 25वें मिनट में तीसरा गोल किया।

हालांकि, इस बीच गोलकीपर सविता ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्जेटीना की ओर से गोल की चार कोशिशों को नाकाम किया।

नोएल बारिओनुएवो की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए इस गोल के दम पर अर्जेटीना ने 3-0 से जीत हासिल की।

क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना का सामना आयरलैंड से होगा। इसके अलावा दो अन्य क्वार्टर फाइनल के मैच अमेरिका-जापान और जर्मनी-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे।