Home Sports Cricket वीरेन्द्र सहवाग ने धोनी की कप्तानी को आड़े हाथों लिया

वीरेन्द्र सहवाग ने धोनी की कप्तानी को आड़े हाथों लिया

0
वीरेन्द्र सहवाग ने धोनी की कप्तानी को आड़े हाथों लिया
World T20 : Virender Sehwag says ms Dhoni's captaincy poor in India-WI semifinal
World T20 : Virender Sehwag says ms Dhoni's captaincy poor in India-WI semifinal
World T20 : Virender Sehwag says ms Dhoni’s captaincy poor in India-WI semifinal

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की आलोचना की है।

सहवाग ने धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप टी-20 सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के चार ओवर नहीं कराने को लेकर आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने एक निजी साइट से कहा कि धोनी द्वारा महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम के मुख्य गेंदबाज आर अश्विन के कोटे के चार ओवर नहीं कराना मेरी समझ से परे हैं।

जब हार्दिक और जडेजा ने क्रमशः 48 और 40 रन लुटा दिए हो तो अश्विन से ही दो ओवर क्यों कराए।

टीम में अश्विन मुख्य गेंदबाज हैं, इसलिए उनसे पारी का आखिरी ओवर कराना चाहिए था लेकिन धोनी ने कामचलाउ गेंदबाज विराट से आखिरी ओवर डलवा दिया। उनका कहना है कि धोनी ने सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी कप्तानी नहीं की।

गौरतलब है कि अश्विन का भी विश्व कप टी-20 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे लेकिन सभी गेंदबाजों की पिटाई होने के कारण उनसे चार ओवर के कराए जा सकते थे।