Home Business श्याओमी बना रूस का पांचवां बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

श्याओमी बना रूस का पांचवां बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

0
श्याओमी बना रूस का पांचवां बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड
Xiaomi becomes the fifth largest smartphone brand in Russia: Counterpoint Research
Xiaomi becomes the fifth largest smartphone brand in Russia: Counterpoint Research
Xiaomi becomes the fifth largest smartphone brand in Russia: Counterpoint Research

मॉस्को। चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी रूस में पांचवे सबसे बड़ी ब्रांड के रूप में उभरी है। काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस की हालिया रिसर्च रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने एक बयान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में श्याओमी के कारोबार में 325 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ है, जोकि रूस में सबसे तेजी से कारोबार में बढ़ोतरी करनेवाला स्मार्टफोन ब्रांड है। इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बिक्री बढ़ी है।

रूस में स्मार्टफोन का आयात सालाना सात फीसदी बढ़ा है और 2017 की तिसरी तिमाही में इसमें 38 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

काउंटर रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, रूस में हैंडसेट का बाजार इस तिमाही में चीन के नए ब्रांड के जोरदार प्रचार और सभी अग्रणी खुदरा कारोबारियों की चेन की ओर से दाम में कटौती किए जाने के कारण तेजी से बढ़ा है, क्योंकि तीसरी तिमाही में आमतौर पर उपभोक्ताओं के खर्च में बढ़ोतरी हो जाती है।