Home Business शियोमी का ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन लांच, कीमत 6999 रुपए

शियोमी का ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन लांच, कीमत 6999 रुपए

0
शियोमी का ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन लांच, कीमत 6999 रुपए
xiaomi redmi 2 prime is made in andhra pradesh
xiaomi redmi 2 prime is made in andhra pradesh
xiaomi redmi 2 prime is made in andhra pradesh

विशाखापत्तनम। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ का भागीदार बनते हुए सोमवार को भारत निर्मित पहला स्मार्टफोन रेडमी-2 प्राइम लांच किया, जिसकी कीमत 6999 रुपए है।

शियोमी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के उपाध्यक्ष ह्युगो बारा, शियोमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु जैन और औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत की उपस्थिति में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने इस फोन को पेश करने के बाद कहा कि शियोमी के पहले मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।

xiaomi redmi 2 prime is made in andhra pradesh
xiaomi redmi 2 prime is made in andhra pradesh

साथ ही शियोमी के ‘मेक इन इंडिया’ का भागीदार बनने में आंध्रप्रदेश का सहयोगी बनना हमारे लिए गर्व की बात है। इस फोन का निर्माण ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर आंध्रप्रदेश के श्रीसिटी में लगाए गए शियोमी के प्लांट में हुआ है, जिसका औपचारिक उदघाटन भी सोमवार सुबह ही किया गया था।

यहां फोनों की असेम्बलिंग होती है, जबकि पाट्र्स आयात कर मंगाए जाते हैं। जैन ने बताया कि 64बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर एवं 4जी डुअल सिम आधारित इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिस्पले है। इसमें दो गीगाबाइट (जीबी) रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी बिक्री आज से ऑनलाइन मार्केटप्लेस एमआईडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील के माध्यम से शुरू हो गई है।