Home Business श्याओमी ने 9 महीने में बेचे 40 लाख रेडमी 3एस

श्याओमी ने 9 महीने में बेचे 40 लाख रेडमी 3एस

0
श्याओमी ने 9 महीने में बेचे 40 लाख रेडमी 3एस
xiaomi sells 4 million redmi 3s handsets in just 9 months
xiaomi sells 4 million redmi 3s handsets in just 9 months
xiaomi sells 4 million redmi 3s handsets in just 9 months

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने शनिवार को घोषणा की कि उनका स्मार्टफोन रेडमी 3एस ऑनलाइन बाजार में सिर्फ नौ महीने में 40 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

कंपनी से जारी बयान के मुताबिक, अगस्त 2016 में लांच हुए 6,999 रुपये कीमत वाले रेडमी 3एस ने देश में सब-10के स्मार्टफोन उद्योग की तस्वीर ही बदल दी है।

प्रीमियम मेटल बॉडी डिवाइस में पांच इंच की एचडी स्क्रीन है, जिसका वजन सिर्फ 144 ग्राम है और इसकी बॉडी रेडमी 2 की तुलना में 10 प्रतिशत पतली है। इसकी मेमोरी को 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड तक बढ़ाया जा सकता है।