Home Business Auto Mobile 2022 में पेट्रोल-डीजल से नहीं बीयर से चलेगी आपकी कार

2022 में पेट्रोल-डीजल से नहीं बीयर से चलेगी आपकी कार

0
2022 में पेट्रोल-डीजल से नहीं बीयर से चलेगी आपकी कार
Your car will not run with petrol and diesel in beer 2022
Your car will not run with petrol and diesel in beer 2022
Your car will not run with petrol and diesel in beer 2022

जल्द ही आपकी कार पेट्रोल और डीजल की जगह बियर से चलती नजर आएगी। वैज्ञानिकों को बियर से ईंधन बनाने में सफलता मिल गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों ने पाया कि बियर में बड़ी मात्रा में मौजूद एथेनॉल को ब्यूटेनॉल में बदला जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2022 तक यह ईंधन का प्रमुख स्त्रोत बन जाएगा। दुनिया की कई जगहों पर इसे पेट्रोल की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इसे फिलहाल एक आदर्श विकल्प नहीं माना जा सकता क्योंकि इसमें ऊर्जा घनत्व भी कम है और इंजन के लिए भी उपयुक्त नहीं होगा।  वैज्ञानिकों ने बियर में मौजूद एथेनॉल को एक अलग तरह से इस्तेमाल करने का तरीका इजाद किया है, जो इंजनों के लिए उपयुक्त होगा। उनका कहना है के  ब्यूटेनॉल को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वर्तमान कारों में ना के बराबर बदलाव करके भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें