Home Latest news ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी मूंगदाल का चीला

ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी मूंगदाल का चीला

0
ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी मूंगदाल का चीला
Yummy moongdal cheela made in breakfast

Yummy moongdal cheela made in breakfast

सबगुरु न्यूज़: मूंगदाल का चीला बहुत ही टेस्टी होता है इसको बनाने में ऑइल की मात्रा बहुत ही कम उपयोग होती है सुबह के नाश्ते के लिए ये डिश परफेक्ट है इसे बनाने के लिए 2 कप मूंग दाल, 2 पिंच हींग, कद्दूकस किया हुआ अदरक, 2 – 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, एक कटोरी बारीक कटा हुआ हरा धनिया, स्वादानुसार नमक, 2-4 टेबिल स्पून तेल की जरूरत पड़ेगी|

यह हैं भारत की सबसे हॉट फिगर वाली महिला

सबसे पहले मूंग की दाल को 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगो दे भीगी हुई दाल में हींग और थोड़ा पानी मिला कर बारीक़ पीस लीजिए पीसी हुई दाल को एक बड़े कटोरे में डालिये और अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिला कर अच्छी तरह से फैंट लीजिए|

यह हैं दुनिया की सबसे सूंदर और हॉट लड़कियां

पनीर को कद्दूकस कर लीजिए नॉनस्टिक तवा गर्म कर चम्मच से थोड़ा सा ऑइल तवे पर लगा दीजिए, दाल के पेस्ट को चम्मच में भर कर गोल आकार में पतला फैलाए|

शहीद कपूर की पत्नी मीरा का यह हॉट एक्टर देख आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे

एक छोटी चम्मच से तेल लेकर गोल चीले के चारो ओर डालें और थोड़ा सा तेल इसके ऊपर डाल दे नीचे वाली सतह ब्राउन पर कलछी की सहायता से पलट दे दूसरी ओर भी इस तरह से सेंकिए ऊपर की सतह पर 2 छोटे स्पून पनीर भरकर बिखेर दीजिये अब चीले को डोसे की तरह गोल मोड़ दीजिये चीला तैयार है, इसे प्लेट में रख कर दही, खट्टी चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करे|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE