Home Sports Cricket आईपीएल नीलामी: युवराज-पीटरसन ने रखा अपना सर्वाधिक आधार मूल्य

आईपीएल नीलामी: युवराज-पीटरसन ने रखा अपना सर्वाधिक आधार मूल्य

0
आईपीएल नीलामी: युवराज-पीटरसन ने रखा अपना सर्वाधिक आधार मूल्य
yuvraj and Pietersen list highest base price ahead of IPL Auction
yuvraj and Pietersen list highest base price ahead of IPL Auction
yuvraj and Pietersen list highest base price ahead of IPL Auction

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्रों में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने आईपीएल के नौवें संस्करण की नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य सर्वाधिक रखा है।

युवराज सिंह के अलावा 11 अन्य खिलाडि़यों ने भी बेंगलुरू में छह फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य अधिक रखा। इन खिलाडि़यों ने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपए रखा है।

yuvraj and Pietersen list highest base price ahead of IPL Auction
yuvraj and Pietersen list highest base price ahead of IPL Auction

नीलामी के दौरान खिलाडि़यों को खरीदने वाली फ्रेंचाइजी खिलाड़ी के आधार मूल्य कीमत से ज्यादा उसे खरीद सकती है। युवी और पीटरसन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श भी दो करोड़ के आधार मूल्य में शामिल है।

दो करोड़ के आधार मूल्य में शेन वॉटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और माइकल हसी शामिल हैं।

इसके बाद डेढ़ करोड़ के आधार मूल्य में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर शामिल हैं। जबकि एक करोड़ के आधार मूल्य में भारत के इरफान पठान और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं।