Home Breaking एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने जहीर खान

एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने जहीर खान

0
एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने जहीर खान
Zaheer Khan made honorary life member by marylebone cricket club
Zaheer Khan made honorary life member by marylebone cricket club
Zaheer Khan made honorary life member by marylebone cricket club

लंदन। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है। वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं।

क्लब ने बयान में कहा कि एमसीसी ने जहीर खान को क्लब का मानद आजीवन सदस्य बनाया है। जहीर पिछले कुछ सप्ताह में यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। पिछले महीने वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था।

इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल इसमें शामिल किया गया था। अब एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं।

जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32–94 की औसत से 311 विकेट लिए। इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29–34 की औसत से 282 विकेट लिए।

उन्होंने लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले और 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा टेस्ट मैच में 79 रन पर चार विकेट लेने से मामूली अंतर से लार्डस की सम्मान पट्टिका में जगह बनाने से चूक गए थे।

जहीर ने लार्डस में तीन वनडे भी खेले हैं जिनमें 2002 नेटवेस्ट सीरीज का मशहूर फाइनल भी है जिसमें उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिए थे।