Home Business Zopo ने सस्ते बेजल-लेस स्मार्टफोन लांच किए, कीमत 6999 रुपए

Zopo ने सस्ते बेजल-लेस स्मार्टफोन लांच किए, कीमत 6999 रुपए

0
Zopo ने सस्ते बेजल-लेस स्मार्टफोन लांच किए, कीमत 6999 रुपए
Zopo launches the cheapest 18:9 infinity bezel-less smartphones in India
Zopo launches the cheapest 18:9 infinity bezel-less smartphones in India
Zopo launches the cheapest 18:9 infinity bezel-less smartphones in India

नई दिल्ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी जोपो ने बुधवार को बेजल-लेस ‘फ्लैश एक्स1’ और ‘फ्लैश एक्स2’ स्मार्टफोन लांच किए, जिसकी कीमत भारत में 6,999 रुपए और 8,999 रुपए है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्लैश एक्स1’ और ‘फ्लैश एक्स2’ में 83 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है, जो यूजर को अनूठा अनुभव प्रदान करती है।

‘फ्लैश एक्स1’ में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस स्क्रीन दिया गया है, जबकि ‘फ्लैश एक्स2’ 5.99 इंच का एचडी आईपीएस स्क्रीन दिया गया है।

दोनों ही फोन 64-बीट मीडिया टेक क्वाड कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम व 16 रोम से लैस हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। यह नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

जोपो मोबाइल इंडिया के सीईओ संजीव भाटिया ने कहा कि सबसे पहले डेका कोर, सबसे पहले सबसे सस्ता ड्युल कैमरा लाने के बाद हमने सबसे पहले सबसे सस्ता 18:9 टेक्नोलॉजी पर आधारित डिस्प्ले फोन लाया है। हम हमेशा लोगों के लिए कुछ नया लाने के उत्सुक हैं। दोनों फोन जल्द ही कोरल ब्लू, एलियन ब्लैक और सिट्रीन गोल्ड रंगों में उपलब्ध होंगे।

https://www.sabguru.com/lenovo-launch-smartphone/

https://www.sabguru.com/nubia-launch-smartphone-soon/

https://www.sabguru.com/click-here-lenovo-k8-smartphone-gallery/